NEW DELHI : जरूरत पड़ी तो देखेंगे : केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति पर कहा

0
141

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और इस्तीफे के बाद उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने को लेकर चल रही अटकलों को खत्म करने की कोशिश करते हुए बुधवार को कहा, ‘‘जरूरत पड़ी तो देखेंगे।’’

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 की शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में रविवार को उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। सिसोदिया ने मंगलवार को दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

सिसोदिया के इस्तीफे के बाद से ही संभावित उपमुख्यमंत्री को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं।

यह पूछने पर कि क्या उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया जाएगा, इस पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘जरूरत पड़ी तो हम देखेंगे।’’

दिल्ली सरकार के 33 विभागों में 18 विभाग सिसोदिया के पास थे जिनमें स्वास्थ्य, वित्त, शिक्षा और गृह विभाग शामिल थे।

केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पूरे देश को दिल्ली के पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर गर्व है। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘हो रहे अच्छे कार्यों को रोकने के लिए’’ उन्हें (सिसोदिया और जैन) गिरफ्तार किया गया है।

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती देने के अंदाज में कहा, ‘‘आप एक तूफान है। अब हम रुकने वाले नहीं हैं और हमारा समय आ गया है।’’