New Delhi : ईडी डायरेक्टर कोई भी हो, संस्थान अपना कार्य हरहाल में जारी रखेगा : शाह

0
126

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का डायरेक्टर कोई भी रही यह महत्वपूर्ण नहीं लेकिन ईडी अपना कार्य हरहाल में जारी रखेगी।

अमित शाह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ईडी भ्रष्टाचार करने वाले विकास विरोधी मानसिकता रखने वाले परिवारवादियों के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पर नजर रखेगी और कार्रवाई जारी रखेगी।

असल में आज सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा को तीसरा कार्यकाल देने को अवैध करार दिया है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल केन्द्र सरकार पर निशाना साध रहे थे जिसके जवाब में केन्द्रीय गृह मंत्री ने साफ कहा कि ईडी के कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आएगा। वह अपना कार्य नियम के तहत जारी रखेगी।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कुछ लोग भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्हें यह समझना चाहिए ईडी के डायरेक्टर कोई भी रहें यह महत्वपूर्ण नहीं बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि संस्था अपना कार्य करता रहे।