नई दिल्ली : (New Delhi) भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Indian female wrestler Vinesh Phogat) ने संन्यास से बाहर आने का बड़ा फैसला किया है। 2024 पेरिस ओलंपिक (2024 Paris Olympics) में फाइनल मुकाबले से पहले वज़न सीमा से 100 ग्राम अधिक होने के कारण डिसक्वॉलिफाई होने के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन अब वह दोबारा लौट रही हैं और 2028 लॉस एंजेलिस (एलए) ओलंपिक (2028 Los Angeles Olympics) में हिस्सा लेंगी।
पेरिस ओलंपिक में विनेश का स्वर्ण पदक मुकाबले से ठीक पहले सुबह के वज़न परीक्षण में 100 ग्राम अधिक वज़न पाया गया था, जिसके चलते उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने इस फैसले को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में (Court of Arbitration for Sport) चुनौती भी दी, लेकिन नतीजा नहीं बदला। इसके ठीक बाद 8 अगस्त 2024 को उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी।
करीब एक साल बाद विनेश ने शुक्रवार को फिर से मैट पर लौटने का फैसला लिया।
इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, “लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस मेरी आखिरी लड़ाई थी। लंबे समय तक मेरे पास इसका जवाब नहीं था। मुझे मैट से, दबाव से, उम्मीदों से और अपनी महत्वाकांक्षाओं से थोड़ी दूरी चाहिए थी। कई सालों बाद मैंने खुद को आराम करने दिया।”
उन्होंने आगे लिखा,“मैंने अपनी यात्रा के भार को समझने के लिए वक्त लिया—उतार-चढ़ाव, त्याग, और वो पहलू जो दुनिया ने नहीं देखे। इसी चिंतन में मुझे सच्चाई मिली—मैं अभी भी इस खेल से प्यार करती हूं। मैं अब भी प्रतियोगिता करना चाहती हूं।” विनेश ने कहा कि अब वह नए जोश के साथ एलए 2028 की ओर कदम बढ़ा रही हैं।
उन्होंने कहा, “इस बार मैं अकेली नहीं हूं। मेरा बेटा मेरी टीम का हिस्सा है, मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा, मेरा छोटा चीयरलीडर, जो अब मेरे साथ एलए ओलंपिक की राह पर चलेगा।,”
विनेश फोगाट की यह वापसी भारतीय कुश्ती के लिए बड़ी खबर मानी जा रही है और अब सबकी नजरें उनकी एलए 2028 की तैयारियों पर होंगी।
–



