spot_img
HomeDelhiNew Delhi : डालमिया सीमेंट को औद्योगिक कचरे की आपूर्ति करेगी वेदांता...

New Delhi : डालमिया सीमेंट को औद्योगिक कचरे की आपूर्ति करेगी वेदांता एल्युमिनियम

नयी दिल्ली : वेदांता एल्युमिनियम ने डालमिया सीमेंट के साथ लंबी अवधि का एक समझौता किया है जिसके तहत वह कम कार्बन वाली सीमेंट के विनिर्माण के लिए ‘फ्लाई ऐश’ और ‘स्पेंट पॉटलाइनिंग’ जैसे औद्योगिक कचरे की आपूर्ति करेगी।

वेदांता एल्युमिनियम ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि इस समझौते के तहत ओडिशा के झारसुगुड़ा स्थित वेदांता के बड़े एल्युमिनियम स्मेल्टर से डालमिया सीमेंट की ओडिशा, छत्तीसगढ़, मेघालय और असम स्थित विनिर्माण इकाइयों को पांच वर्ष तक हर महीने फ्लाई ऐश की करीब 20 रैक की आपूर्ति की जाएगी।

इसके अलावा ओडिशा के राजगंगपुर स्थित डालमिया के संयंत्र को तीन साल तक स्पेंट पॉटलाइनिंग (एसपीएल) की आपूर्ति की जाएगी।

वेदांता लिमिटेड-झारसुगुड़ा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारी इन पहलों का उद्देश्य उप-उत्पादों को संसाधनों में बदलना है। यह सतत विकास में अगुआ बनने की हमारी यात्रा में अहम कदम होगा।’’

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर