नई दिल्ली : अपनी सनक की वजह से पंजाब का एक युवक लड़कियों का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उनकी अश्लील फोटो और मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर डालने लगा। शाहदरा जिला पुलिस को एक युवती ने शिकायत की तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को फगवाड़ा, कपूरथला, पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव भुल्लाराई, फगवाड़ा, कपूरथला पंजाबा निवासी अमनदीप कुमार (30) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद करने का प्रयास कर रही है। आरोपित ने ऐसे कितने फर्जी अकाउंट बनाए उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि पिछले दिनों शाहदरा निवासी एक युवती ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। पीड़िता ने बताया कि किसी ने उसका इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसकी अश्लील वीडियो और मोबाइल नंबर पोस्ट कर दिया है।
मामला दर्ज कर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास कुमार की टीम ने जांच शुरू की। जिस आईपी एड्रेस से फर्जी अकाउंट बनाया गया था टीम ने उसकी पड़ताल की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आईपी एड्रेस से लिंक मोबाइल अमनदीप कुमार का है जो कपूरथला का रहनने वाला है।
एक टीम को 19 मई को कपूरथला भेज दिया गया। वहां पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना अपराध कबूल किया। उसने बताया कि वह बेरोजगार है। उसे पोर्न वीडियो देखने की लत है। वह इंस्टाग्राम से किसी भी युवती का फोटो उठाकर उसका अश्लील अकाउंट बना लेता है।
युवती की जानकारी उसके अपने ही अकाउंट से उठाई जाती थी। आरोपित ने बताया कि उसे ऐसा करने में मजा आता था। आरोपित कई लड़कियों को इसी तरह फर्जी अकाउंट बना चुका है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।