New Delhi : यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों से राष्ट्रीय भूगर्भ विज्ञान पुरस्कार के बारे में जानकारी का प्रसार करने को कहा

0
197
New Delhi : UGC asks higher educational institutions to disseminate information about National Geoscience Awards

नयी दिल्ली: (New Delhi) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने उच्च शैक्षिक संस्थानों एवं उनसे संबद्ध कालेजों/संस्थानों से राष्ट्रीय भूगर्भ विज्ञान पुरस्कार 2022 के बारे में जानकारी का प्रसार करने को कहा है ताकि अधिक भूगर्भविज्ञानी इसमें हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित हों ।

यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं कालेजों के प्राचार्यो को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ खान मंत्रालय ने खनन एवं उससे जुड़े क्षेत्रों, बुनियादी/प्रायोगिक भूगर्भ विज्ञान क्षेत्र में राष्ट्रीय भूगर्भ विज्ञान पुरस्कार 2022 के लिये नामांकन आमंत्रित किए हैं।’’पत्र में कहा गया है कि इस पुरस्कार का मकसद उत्कृष्ठता के लिये भूगर्भ विज्ञानियों को प्रोत्साहित करना है । यह काफी पुराना एवं प्रतिष्ठित पुरस्कार है जिसे भूगर्भविज्ञान के क्षेत्र में 1966 में शुरू किया गया था ।

इसके तहत तीन श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं । इसमें जीवनभर की उपलब्धियों के लिये राष्ट्रीय भूगर्भ विज्ञान पुरस्कार, राष्ट्रीय भूगर्भ विज्ञान पुरस्कार तथा राष्ट्रीय युवा भूगर्भ वैज्ञानिक पुरस्कार शामिल हैं ।जैन ने अपने पत्र में बताया कि नामांकन ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर प्राप्त किया जायेगा । यह पोर्टल 30 नवंबर तक खुला रहेगा ।उन्होंने कहा कि उच्च शैक्षिक संस्थानों एवं उनसे संबद्ध कालेजों/संस्थानों से आग्रह किया जाता है कि वे पुरस्कार के बारे में जानकारी का प्रसार करें ताकि अधिक भूगर्भविज्ञानी इसमें हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित हों ।