New Delhi : ट्रांसजेंडर की हत्या के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

0
16

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने मधु विहार इलाके में एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति की (murder of a transgender person in Madhu Vihar area) बेरहमी से की गई हत्या के मामले को महज 12 घंटे के भीतर सुलझाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गाजीपुर गांव निवासी रेहान उर्फ इक़्का (19) और गाजियाबाद निवासी मोहम्मद सर्वर (20) के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह के (Crime Branch DCP Vikram Singh) अनुसार, चार अगस्त को मधु विहार थाना क्षेत्र के टेल्को टी-प्वाइंट के पास झाड़ियों में एक ट्रांसजेंडर की लहूलुहान लाश मिलने की सूचना मिली थी। मृतक के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे। जांच में मृतक की पहचान करण उर्फ अन्नू के (identified as Karan alias Annu) रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की। टीम ने ट्रांस-यमुना, गाजियाबाद और मेरठ में कई स्थानों पर छापे मारे। इस बीच एक पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने रात करीब 12 बजे लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास से दो युवकों को पकड़ा। दोनों आरोपितों ने पूछताछ में करण उर्फ अन्नू की हत्या की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि हत्या उसी दिन शाम को की गई थी। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने ड्रेन के पास झाड़ियों में चाकू से वार कर हत्या की।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि करण उर्फ अन्नू और रेहान उर्फ इक़्का पिछले चार महीनों से लिव-इन रिलेशनशिप (Karan alias Annu and Rehan alias Ikka were in a live-in relationship) में थे।

इस दौरान रेहान पीड़ित से बार-बार पैसे की मांग करता था और आर्थिक रूप से उसे ब्लैकमेल करता था। जब करण ने रेहान से दूरी बनानी शुरू की, तो वह गुस्से और ईर्ष्या से भर गया। इससे नाराज होकर रेहान ने अपने साथी मोहम्मद सर्वर के साथ मिलकर करण की हत्या की साजिश रची और उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वहीं क्राइम ब्रांच ने आरोपितों की गिरफ्तारी की सूचना मधु विहार थाना पुलिस को दी है। मुध विहार थाना पुलिस ने भी कल एक नाबालिग को उक्त मामले में पकड़ा था।