New Delhi : टैरिफ टालने को लेकर ट्रंप के ऐलान से क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आई तेजी, बिटकॉइन 8 प्रतिशत से अधिक उछला

0
41

नई दिल्ली : (New Delhi) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के अलावा शेष देशों पर लगाए जाने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ को फिलहाल 90 दिनों के लिए टालने का ऐलान करके स्टॉक मार्केट के साथ ही क्रिप्टो करेंसी मार्केट को भी उत्साह से भर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस ऐलान के साथ ही क्रिप्टो करेंसी मार्केट में तेजी आ गई है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन 8.29 प्रतिशत उछल कर 81,688.96 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसके पहले इंट्रा-डे में यह आभासी मुद्रा 83,541 डॉलर के स्तर तक पहुंच गई थी। बिटकॉइन के अलावा मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 में शामिल अन्य क्रिप्टो करेंसीज में भी आज 13 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।

दरअसल, अपने चुनाव प्रचार में डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टो करेंसी से जुड़े नियमों में ढील देने और स्ट्रैटेजिक क्रिप्टो रिजर्व बनाने का वादा किया था। उनके इसी वादे की वजह से राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही बिटकॉइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरंसी की कीमत में लगातार तेजी का रुख बनने लगा था। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी की वजह से दुनिया भर में ट्रेड वॉर की आशंका बन जाने के कारण स्टॉक मार्केट की तरह ही क्रिप्टो करेंसी मार्केट में भी जबरदस्त गिरावट का रुख बन गया। अर्थव्यवस्था में मंदी आने के डर से बिटकॉइन 73 हजार डॉलर के स्तर तक गिर गया लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप ने नया टैरिफ लागू करने की बात को 90 दिन तक टालने का ऐलान करके क्रिप्टो करेंसी मार्केट में एक बार फिर तेजी का माहौल बना दिया है।

भारत में क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने के लिए अधिकृत एजेंसी कॉइन मार्केट कैप से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय समय के हिसाब से आज शाम 4 बजे तक बिटकॉइन 8.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,688.96 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम की कीमत भी आज 13.04 प्रतिशत की तेजी के साथ उछल कर 1,614.67 डॉलर के स्तर पर आ गई थी।
बिटकॉइन और एथेरियम के अलावा एक्सआरपी 12.69 प्रतिशत, सोलाना 11.28 प्रतिशत, डॉगकॉइन 10.79 प्रतिशत, कार्डानो 10.68 प्रतिशत, ट्रॉन 5.63 प्रतिशत, बीएनबी 5.61 प्रतिशत, टेथर 0.06 प्रतिशत और यूएसडी कॉइन 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

कॉइन मार्केट कैप से मिली जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ में राहत का ऐलान करने के बाद क्रिप्टो करेंसी के ग्लोबल मार्केट कैप में 8.72 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। फिलहाल क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप बढ़ कर 2.59 लाख करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान क्रिप्टो मार्केट का वॉल्यूम 41.09 प्रतिशत उछल कर 16,812 करोड़ डॉलर हो गया है।
अगर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की बात करें कीमत में उछाल आने के कारण पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान क्रिप्टो करेंसी मार्केट में इस आभासी मुद्रा की स्थिति 0.09 प्रतिशत मजबूत हुई है, जिसके कारण इसकी मार्केट हिस्सेदारी बढ़ कर 62.57 प्रतिशत हो गई है।