New Delhi : क्रिप्टो करेंसी मार्केट में जबरदस्त तेजी, बिटकॉइन ने बनाया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड

0
16
  • पहली बार 1,11,861.22 डॉलर के स्तर तक पहुंचा बिटकॉइन

नई दिल्ली : (New Delhi) दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। इसके विपरीत क्रिप्टो करेंसी मार्केट में उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस तेजी के कारण दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन ने आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाया है। आज के कारोबार में बिटकॉइन अभी तक सर्वोच्च स्तर 1,11,861.22 डॉलर के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे बिटकॉइन अपने सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 4.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,11,361.46 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद से ही क्रिप्टोकरंसी मार्केट में तेजी का रुख बन गया था। इस तेजी के कारण बिटकॉइन एक लाख डॉलर के स्तर को पार करने में सफल रहा था। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वॉर का ऐलान करने के बाद क्रिप्टोकरंसी मार्केट भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ। इसकी वजह से बिटकॉइन गिर कर 74 हजार डॉलर के स्तर तक आ गया था। हालांकि, बाद में टैरिफ पॉलिसी पर 90 दिनों की रोक के फैसले के बाद क्रिप्टोकरंसी मार्केट में तेजी लौटने लगी थी। अब अमेरिकी अर्थव्यवस्था की चिंता, अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में आई गिरावट और बॉन्ड यील्ड में हुई बढ़ोतरी के कारण निवेशकों ने क्रिप्टोकरंसी मार्केट में अपना निवेश बढ़ा दिया है।

कैपेक्स गोल्ड एंड इन्वेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता का कहना है कि आने वाले दिनों में रेगुलेटरी सपोर्ट और कंपनियों की खरीदारी से बिटकॉइन की कीमत में मजबूती आ सकती है, जिसके कारण ये क्रिप्टो करेंसी आने वाले दिनों में 1.25 लाख डॉलर के स्तर को भी पार कर सकती है। क्रिप्टोकरंसी मार्केट को रेगुलेटरी सपोर्ट देने यानी अमेरिका का पहला रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने के लिए इसी सप्ताह अमेरिकी सीनेट ने मतदान किया है। इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कह चुके हैं कि वो अगस्त के पहले क्रिप्टो से जुड़े नियमों को लागू करना चाहते हैं। जाहिर है कि अमेरिका क्रिप्टोकरंसी के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए आने वाले दिनों में क्रिप्टो करेंसी मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद की जा सकती है। ऐसा होने पर बिटकॉइन भी नई ऊंचाइयों को छू सकता है।