मुंबई : (Mumbai) टीएमसी प्रशासन का दावा है कि ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में नाला सफाई का काम 51 प्रतिशत पूरा हो चुका है और इसके साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ने मानसून से पहले सभी नालों की सफाई पूरी करने का निर्णय लिया है। बड़े नालों की यांत्रिक सफाई 90 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। अब मुख्य रूप से उन छोटी नालियों की सफाई का काम शुरू हो गया है, जिनसे बड़ी मशीनें नहीं गुजर सकतीं। उल्लेखनीय है कि उद्धव ठाकरे गुट के ठाणे के पूर्व सांसद राजन विचारे ने आज आरोप लगाया था, कि मानसून से पूर्व 31 मई 2025 के लक्ष्य तक के नालों सफाई के काम मनपा प्रशासन ने अभी पूरे नहीं किए हैं । फलस्वरूप आने वाले मानसून में ठाणे में सड़कों में भारी मात्रा में जल भराव हो सकता है।
आज टीएमसी की ओर से बताया गया है कि ठाणे महानगरपालिका के नौ वार्ड समिति क्षेत्रों में लगभग 278 किलोमीटर छोटे-बड़े नाले हैं। अधिकांश बड़े नालों की सफाई मशीनी तरीके से की गई है। बड़ी मशीनें घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नहीं जा सकतीं, जहां छोटी नालियां हों, अब वहां अब नाले की सफाई का काम सुचारू रूप से शुरू हो गया है।
अपर आयुक्त प्रशांत रोडे सहित सभी मंडल उपायुक्त और वरिष्ठ अधिकारी लगातार नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। अपर आयुक्त प्रशांत रोडे ने इस निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए हैं कि नालों से निकाली गई कीचड़ को जल्द से जल्द हटाया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नाले की सफाई का कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
इस बीच, नाला सफाई से संबंधित शिकायतें दर्ज करने के लिए वार्ड समितिवार संचार प्रणाली बनाई गई है। उपायुक्त (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) मनीष जोशी ने बताया कि वहां प्राप्त शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए हैं।