New Delhi : टॉप्स ने बजरंग और विनेश को किर्गीस्तान और पोलैंड में अभ्यास की मंजूरी दी

0
129
New Delhi: TOPS allows Bajrang and Vinesh to practice in Kyrgyzstan and Poland

नयी दिल्ली: (New Delhi) खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) ने स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को क्रमश: किर्गीस्तान और पोलैंड में अभ्यास के लिये वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है ।बजरंग ने किर्गीस्तान में 16 दिन अभ्यास की अनुमति मांगी थी जबकि विनेश पोलैंड में 11 दिन अभ्यास करना चाहती है ।यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार वित्तीय सहायता में खिलाड़ियों का हवाई टिकट, शिविर का खर्च, अभ्यास, रहने और खाने का खर्च, बीमा और यात्रा का खर्च शामिल है ।टॉप्स विनेश के अभ्यास जोड़ीदार संगीता फोगाट और फिजियो अश्विनी जीवन पाटिल और बजरंग के कोच सुजीत मान, फिजियो आनंद कुमार , अनुकूलन विशेषज्ञ काजी किरण मुस्तफा हसन का भी खर्च उठायेगा ।

इस बीच कुश्ती की निगरानी समिति द्वारा कराये गए चयन ट्रायल के बाद आगामी सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम का कोचिंग शिविर भी आयोजित किया जायेगा । इसके लिये 108 पहलवानों (36 महिला, 33 ग्रीको रोमन और 39 फ्रीस्टाइल) का चयन किया गया है ।