New Delhi: आज भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला रेलवे नेटवर्क सिस्टम बन गया – जी किशन रेड्डी

0
136

नई दिल्ली: (New Delhi) केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (Union Minister G Kishan Reddy) ने शुक्रवार को कहा कि आज भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला रेलवे नेटवर्क सिस्टम बन गया है। वित्त वर्ष 2023 में सरकार द्वारा 5240 किमी नई रेलवे पटरियां बिछाई गईं। सिर्फ एक साल में भारत में बिछाई गईं रेल पटरियां स्विट्जरलैंड जैसे देशों के पूरे रेलवे नेटवर्क के बराबर है। उन्होंने कहा कि साल 2014-2023 तक भारत में 25434 किलोमीटर लंबी नई रेल पटरियां बिछाई गईं। वित्त वर्ष 2023-24 में रेलवे बजट 2013-14 की तुलना में 8 गुना बढ़ गया है।

शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन जी किशन रेड्डी ने कहा कि रेलवे यात्रा को सुलभ बनाने के लिए सरकार ने यात्रियों को सब्सिडी की पेशकश की है। यात्री टिकट की लागत का केवल 53 प्रतिशत भुगतान करते हैं। ट्रेनों में यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को 47 प्रतिशत सब्सिडी की पेशकश की जाती है।