spot_img
HomelatestNew Delhi: इंटरनेशनल फर्जी वीजा मामले में तीन वांछित एजेंट गिरफ्तार

New Delhi: इंटरनेशनल फर्जी वीजा मामले में तीन वांछित एजेंट गिरफ्तार

नई दिल्ली:(New Delhi) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाना पुलिस टीम (Indira Gandhi International) ने तीन वांछित एजेंट को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक हरियाणा बेस्ड है, जबकि दो दिल्ली के रहने वाले है। इन लोगों की तलाश इंटरनेशनल फर्जी वीजा मामले में पुलिस को थी।

गुयाना जाने वाले एक शख्स को फर्जी वीजा उपलब्ध करवाकर लाखों की ठगी की थी। जिसको जयपुर एयरपोर्ट से अज़रबैजान भेजा गया था। उसको इस्तांबुल पहुंचने पर वहां पर रोक दिया गया और वापस से आईजीआई एयरपोर्ट डिपोर्ट कर दिया गया था।

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान उदित मोगा, सागर डबास और केवल सिंह के रूप में हुई है। यह सभी दिल्ली के जनकपुरी, लाडपुर और हरियाणा के कैथल के रहने वाले हैं। यह लोग विदेश में कम कीमत पर भेजने का लालच देकर उन्हें पासपोर्ट और वीजा उपलब्ध कराने का झांसा देते हैं। कम कीमत का लालच देकर लोगों को अपने तरफ खींचते हैं और फिर उन्हें बेवकूफ बनाकर लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। जिस मामले में इन्हें पकड़ा गया उसमें इन्होंने गुयाना का वीजा उपलब्ध कराया था।

पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ साल पहले 19 नवंबर 2022 को तीन भारतीय नागरिक गुरमीत सिंह, साहिल कुमार और विक्रम सिंह को इस्तांबुल से आईजीआई एयरपोर्ट पर वापस डिपोर्ट किया गया था। यहां पर जब पूछताछ हुई तो पता चला कि यह लोग अलग-अलग तारीख में अजरबैजान के लिए निकले थे। जिसमें से हरियाणा के एक गांव का रहने वाला साहिल जयपुर से रवाना हुआ था। उसने पुलिस को बताया की जैसे ही इस्तांबुल पहुंचा, तो वहां पर रोक दिया गया क्योंकि जांच में वीजा वहां पर फेक पाया गया।

साहिल से हुई पूछताछ के मामले में पुलिस टीम ने अलग छानबीन शुरू की। पता चला कि वह गांव के रहने वाले केवल के संपर्क में आकर ज्यादा पैसा कमाने के लालच में एजेंट के झांसे में आ गया। केवल हरियाणा का ही रहने वाला था। उसने अपने सहयोगी दिल्ली के एजेंट के साथ साहिल की मुलाकात कराई थी। इस मामले में एसएचओ बिजेंदर राणा की टीम छानबीन कर रही थी। फिर इस मामले में इन तीनों फरार एजेंट को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर