नई दिल्ली : (New Delhi) दक्षिण पश्चिमी जिले की सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस (Safdarjung Enclave Police of South West District) ने एक 19 वर्षीय युवक को तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दक्षिण पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित गोयल (Amit Goyal, Deputy Commissioner of Police) ने बताया कि आरोपित ने तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद तत्काल जांच शुरू की और आरोपित को तमंचे, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया है कि वह इलाके के लोगों में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए ऐसी वीडियो पोस्ट करता था। आरोपित की पहचान 19 वर्षीय नौशाद (identified as 19-year-old Naushad) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो पोस्ट करने वाला नौशाद पुलिस की टीम को सफदरजंग हास्पिटल फैक्टरी रोड के पास बाइक से घूमता दिखाई दिया। पुलिस ने तत्काल योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर अस्पताल के गेट संख्या सात के पास से उसे एक बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। जांच में बाइक भी हौज खास इलाके से चोरी की निकली।