spot_img

New Delhi : एक अक्टूबर से टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन तीन फीसदी हो जाएंगे महंगे

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें तीन फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है। नई कीमतें एक अक्टूबर, 2023 से लागू होंगी।

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि यह मूल्य वृद्धि पूर्व में उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए की जा रही है। कंपनी के मुताबिक यह मूल्य वृद्धि वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी। टाटा मोटर्स इसके पहले एक अप्रैल, 2023 को भी कमर्शियल वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में पांच फीसदी तक का इजाफा कर चुकी है।

टाटा मोटर्स देश में व्यावसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। यह टाटा समूह की प्रमुख कंपनियों में से एक है। इसका पुराना नाम टेल्को था। इसकी उत्पादन इकाइयां भारत में जमशेदपुर, पुणे और लखनऊ सहित दुनिया के अन्य कई देशों में स्थित है।

New Delhi : गांधीनगर में दूषित जल से टाइफाइड की घटना पर मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली : (New Delhi) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) (NHRC) ने गांधीनगर शहर में दूषित पेयजल के सेवन से टाइफाइड होने...

Explore our articles