New Delhi : पुणे लोकसभा सीट पर तुरंत उपचुनाव कराने के बांबे हाई कोर्ट के आदेश पर ‘सुप्रीम’ रोक

0
112

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुणे लोकसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा
नई दिल्ली : (New Delhi)
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पुणे लोकसभा सीट पर तुरंत उपचुनाव कराने के बांबे हाई कोर्ट (Bombay High Court) के आदेश पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुणे लोकसभा का उपचुनाव नहीं होगा।निर्वाचन आयोग ने पुणे लोकसभा सीट पर तुरंत उपचुनाव कराने के बांबे हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने अपनी याचिका में कहा था कि 2024 लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है, ऐसे में उपचुनाव कराने का कोई फायदा नहीं है।

दरअसल, 2019 में भाजपा नेता गिरीश बापट (BJP leader Girish Bapat) इस सीट से चुनाव जीते थे। मार्च, 2023 में उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई। 14 दिसंबर को बांबे हाई कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को पुणे लोकसभा सीट पर तुंरत उपचुनाव कराने का निर्देश दिया था। बांबे हाई कोर्ट के इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।