New Delhi : स्टॉक मार्केट में वंदन फूड्स की मजबूत एंट्री

0
25

नई दिल्ली : (New Delhi) कैस्टर डी-ऑयल केक (Castor de-oiled cake) बनाने वाली कंपनी वंदन फूड्स (company Vandan Foods) के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इसकी चाल में गिरावट भी आई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 115 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 8.70 प्रतिशत लिस्टिंग गेन के साथ 125 रुपये के स्तर पर ही हुई। मजबूत लिस्टिंग के बाद बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण दोपहर 11 बजे तक ये शेयर गिरकर 120 रुपये के स्तर पर आ गया था। इस गिरावट के बावजूद 11 बजे तक के कारोबार के बाद कंपनी के आईपीओ निवेशक 4.35 प्रतिशत के फायदे में थे।

वंदन फूड्स का 30.36 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 से 2 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 1.75 गुना सब्सक्राइब हो सका था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (qualified institutional buyers) (QIBs) के लिए रिजर्व पोर्शन 0.73 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (non-institutional investors) (NIIs) के लिए रिजर्व पोर्शन में 0.41 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 3.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 26.40 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी नई फैसिलिटी का सेट अप करने, पुराने कर्जों को चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत मामूली उतार चढ़ाव के बावजूद मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 11 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था, लेकिन अगले वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी 64 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाने में सफल रही। इसके अगले वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ उछल कर 2.64 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 2021-22 के 1.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 48.73 करोड़ रुपये हो गया। अगर पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल से दिसंबर 2024 के दौरान कंपनी को 4.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी तरह इस अवधि में कंपनी ने 72.66 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था।