New Delhi : संभव स्टील की स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री, फायदे में आईपीओ निवेशक

0
49

नई दिल्ली : (New Delhi) ईआरडब्ल्यू पाइप और स्टील ट्यूब बनाने वाली कंपनी संभव स्टील ट्यूब्स (Sambhav Steel Tubes) के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों (tremendous entry in the stock market today) को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 82 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 110.10 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर इसकी एंट्री 110 रुपये के स्तर पर हुई। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को करीब 34 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिल गया।

लिस्टिंग के बाद के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर कुछ उछल कर 111 रुपये के स्तर तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण ये शेयर टूट कर 96.25 रुपये के स्तर तक गिर भी गया। बाजार में दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर 15.59 रुपये की तेजी के साथ 97.59 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही करीब 19.01 प्रतिशत का फायदा हो गया।

संभव स्टील ट्यूब्स का 540 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 से 27 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 77 रुपये से 82 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। आईपीओ के जरिए 440 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 100 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचे गए हैं।