India Ground Report

New Delhi : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 518 अंक उछला

नई दिल्‍ली : (New Delhi) शेयर बाजार (stock market) में लगातार दूसरे दिन हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को तेजी दखने को मिली। निवेशकों के उत्साह के पीछे संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते की उम्मीदें और बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन की संभावित जीत के संकेतों ने बाजार की धारणा को मजबूती दी है।

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (Bombay Stock Exchange) (BSE) का सेंसेक्स 518.80 अंक यानी 0.62 फीसदी उछलकर 84,390.12 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टाॉक एक्‍सचेंज (National Stock Exchange) (NSE) का (Nifty) 158.70 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 25,853.65 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में अडाणी समूह (Adani Group) के सभी शेयर हरे निशान में नजर आए, जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अडाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी के शेयरों में देखने को मिली है। अडाणी ग्रीन एनर्जी 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 1,057 रुपये के लेवल पर और एनडीटीवी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 89.86 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी टोटल गैस, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली है।

उल्‍लेखनीय है कि घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 335.97 अंक यानी 0.40 फीसदी उछलकर 83,871.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 120.60 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 25,694.95 पर पहुंच गया था।

Exit mobile version