नई दिल्ली : (New Delhi) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशन पर खुला। शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है, अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) का 25 बेसिस प्वाइंट की ब्याज दर कटौती का सीधा असर भारतीय बाजार पर नहीं दिखा है।
फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) (BSE) का सेंसेक्स 152.62 अंक यानी 0.18 फीसदी टूटकर 84,238.66 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा हूं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) (NSE) का निफ्टी 55.55 अंक यानी 0.22 फीसदी गिरकर 25,702.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के प्रमुख कंपनियों में इंफोसिस, इटरनल, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, अडाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, एसबीआई, टीसीएस, एलएंडटी और टेक एम (Infosys, Eternal, Tata Steel, Maruti Suzuki, Adani Ports, HCL Tech, SBI, TCS, L&T, and Tech M) जैसी दिग्गज टेक कंपनियों ने खरीदारी की। इन स्टॉक में 1.1 फीसदी तक की बढ़त दर्ज हुई है। टाइटन, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक शुरुआती कारोबार में दबाव में हैं। भारतीय मुद्रा रुपया शुरुआती कारोबार में 17 पैसे टूट कर 90.11 प्रति डॉलर पर आ गया है। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के कारण रुपये में गिरावट का रुख है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 275.01 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 84,391.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 81.65 अंक यानी 0.32 फीसदी गिरकर 25,758 अंक पर बंद हुआ था।



