spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : बजट से शेयर बाजार निराश, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से...

New Delhi : बजट से शेयर बाजार निराश, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 576 अंक तक टूटा

बाजार की कमजोरी से निवेशकों को 35 हजार करोड़ का नुकसान
नई दिल्ली : (New Delhi)
बजट का दिन घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) के लिए अच्छा नहीं रहा। आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत होने के बावजूद बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार ने गोता लगा दिया। शेयर बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों के दबाव में पहले से ही था लेकिन बजट प्रावधानों ने कॉरपोरेट सेक्टर को और निराश कर दिया। दिन भर उतार चढ़ाव का सामना करने के बाद सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत और निफ्टी 0.13 की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। इसी तरह बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। मेटल, कैपिटल गुड्स और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटोमोबाइल, बैंक, एफएमसीजी और पावर सेक्टर 0.30 प्रतिशत से लेकर 0.80 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुए। रियल्टी, कैपिटल गुड्स और मेटल इंडेक्स में 1 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज दबाव बना रहा, जिसके कारण मिडकैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ।

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 35 हजार करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 379.43 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 379.78 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 35 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,942 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,813 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 2,028 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 101 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। आज के कारोबार में 461 शेयर पिछले एक साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में सफल रहे, वहीं 21 शेयर बिकवाली के दबाव में पिछले एक साल के सबसे निचले स्तर तक लुढ़क गए। इसी तरह खरीदारी के सपोर्ट से जहां आज 13 शेयरों में अपर सर्किट लग गया वहीं 4 शेयरों को लोअर सर्किट का सामना करना पड़ा।

बीएसई का सेंसेक्स आज 246.67 अंक की मजबूती के साथ 71,998.78 अंक के स्तर पर खुला। बजट पेश होने के पहले तक बाजार में तेजी बनी रही। लगातार हो रही खरीदारी के कारण सुबह 11 बजे तक ये सूचकांक 398.91 अंक उछल कर 72,151.02 अंक तक पहुंच गया। बजट पेश होने के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 575 अंक से ज्यादा टूट कर 177.22 अंक की कमजोरी के साथ 71,574.89 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 106.81 अंक की गिरावट के साथ 71,645.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 54.95 अंक की बढ़त के साथ 21,780.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से दोपहर 11 बजे तक ये सूचकांक 107.25 अंक की तेजी के साथ 21,832.95 अंक तक पहुंच गया। बजट पेश होने के बाद बाजार में आई तेज गिरावट के कारण इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 170 अंक से ज्यादा फिसल कर 66.95 अंक की कमजोरी के साथ 21,658.75 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 28.25 अंक की गिरावट के साथ 21,697.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से मारुति 4.40 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.49 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.57 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.32 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर लार्सन एंड टुब्रो 2.38 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.25 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.53 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.93 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 1.75 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर