नई दिल्ली:(New Delhi) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में आज लगातार दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार ने मामूली रिकवरी भी की। लेकिन उसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरते चले गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.89 प्रतिशत और निफ्टी 0.82 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया और टीसीएस के शेयर 4.73 प्रतिशत से लेकर 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, कोल इंडिया, ओएनजीसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 7.99 प्रतिशत से लेकर 2.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,203 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 372 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,831 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 3 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 27 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में और 42 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 187.82 अंक की गिरावट के साथ 72,476.65 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से यह सूचकांक उछल कर 72,603.18 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से एक बार फिर इसमें जोरदार गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 649.29 अंक की कमजोरी के साथ 72,015.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 27.25 अंक की कमजोरी के साथ 22,027.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से यह सूचकांक उछल कर हरे निशान में 22,067.30 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके तुरंत बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक में भी तेज गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 179.95 अंक टूट कर 21,875.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 260.30 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 72,664.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 97.70 अंक यानी 0.44 प्रतिशत उछल कर 22,055.20 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।