New Delhi : स्पाइसजेट के विमान का मुंबई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षि‍त

0
17

नई दिल्‍ली : (New Delhi) कांडला से मुंबई (Kandla to Mumbai) आ रहे स्पाइसजेट के विमान की शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग हुई। स्पाइसजेट क्यू-400 विमान (SpiceJet Q-400 plane) का एक पहिया उड़ान भरने के दौरान रनवे पर ही छूट गया। ये विमान सुरक्षित उतर गया है। इसमें सवार सभी यात्री सुर‍क्षित हैं। विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि 12 सितंबर को कांडला से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट क्‍यू400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पाया गया। इसके बावजूद विमान ने मुंबई की अपनी यात्रा जारी रखी और सुचारू लैंडिंग के बाद विमान अपनी शक्ति से टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सामान्य रूप से उतर गए। मुंबई एयरपोर्ट पर सामान्य परिचालन फिर से बहाल हो गया है।

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) (CSMIA) के प्रवक्ता ने बताया कि कांडला से आया एक विमान तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद दोपहर 3:51 बजे सीएसएमआईए पर आपातकालीन लैंडिंग की है। इस दौरान एहतियात के तौर पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। विमान रनवे 27 पर सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। सफल लैंडिंग के कुछ ही देर बाद सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया।

इससे पहले दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाले एक स्पाइसजेट के विमान में गुरुवार को आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद विमान को वापस लौटना पड़ा था। एयरलाइन के प्रवक्‍ता ने बताया कि जमीन पर मौजूद एक अन्य विमान ने स्पाइसजेट को संदिग्ध टेलपाइप में आग लगने की सूचना दी थी। हालांकि, कॉकपिट में कोई चेतावनी या संकेत नहीं मिला, लेकिन पायलटों ने एहतियाती सुरक्षा उपाय के तौर पर वापस लौटने का फैसला किया।