Sunday, October 1, 2023
Homecrime newsNew Delhi : बेटे ने पिता को पीटकर मार डाला, हुआ गिरफ्तार

New Delhi : बेटे ने पिता को पीटकर मार डाला, हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली: (New Delhi) दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में घरेलू विवाद में बेटे ने अपने पिता को बेरहमी से पीटा। पिता की पिटाई के बाद उनका सिर दीवार में इस तरह से मारा की उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लीलाधर भट्ट के रूप में हुई। वह सीआरपीएफ से असिस्टेंट कमांडेंट के पद से रिटायर हुए थे। मामले की सूचना आरोपित बेटे की पत्नी ने अंबेडकर नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान दीपक भट्ट के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसका कुछ दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था, जिसके बाद से वो इन दिनों घर पर ही रहा था। उसने ये भी बताया कि उसका अक्सर अपने पिता से घर के कामों को लेकर कहा सुनी होती थी लेकिन मंगलवार को ये विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने पिता को काफी पीटा और पिता को जोर का धक्का दिया जिससे बुजुर्ग पिता का सिर दीवार से जा टकराया। इस दौरान बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ गया और अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर