नई दिल्ली : (New Delhi) भारत की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (India’s star batsman Smriti Mandhana) ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले वनडे में मंधाना ने 63 गेंदों पर 58 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उन्होंने इंग्लैंड की कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 पोजीशन हासिल की।
यह चौथी बार है जब मंधाना ने वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पाया है। उन्होंने जनवरी 2019 में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की थी और जुलाई 2025 में भी वह नंबर-1 बनी थीं, लेकिन बाद में स्किवर-ब्रंट (Sciver-Brunt) ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर 12वें और जेमिमा रोड्रिग्स 15वें स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (Australia’s Beth Mooney) तीन स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि एनाबेल सदरलैंड और फोबे लिचफील्ड संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर हैं। न्यू चंडीगढ़ में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का 282 रन का लक्ष्य आठ विकेट और 35 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। तीन मैचों की सीरीज़ का दूसरा वनडे बुधवार को खेला जाएगा।
गेंदबाज़ी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ चौथे और अलाना किंग पांचवें स्थान पर पहुंचकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं। भारत की स्पिनर स्नेह राणा, जिन्होंने पहले वनडे में 1 विकेट लिया, वह पांच स्थान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंची हैं।
इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन (England spinner Sophie Ecclestone) अभी भी वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 पर बनी हुई हैं। भारत की दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर हैं और वह टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज़ हैं।