नई दिल्ली : (New Delhi) हफ्ते चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) के दोनों प्रमुख मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती गिरावट के बाद जोरदार वापसी की है। निवेशकों के सकारात्मक रुझान और एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के समर्थन से बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक ने फिर से मजबूती हासिल कर ली।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 480.91 अंक यानी 0.57 फीसदी उछलकर 84,872.19 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) (NSE) का निफ्टी भी 140.35 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 25,898.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच 152.62 टूटकर 84,238.66 अंक और निफ्टी 55.55 अंक फिसलकर खुला था।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, इटर्नल, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, सन फार्मास्यूटिकल्स और टेक महिंद्रा के शेयर में तेजी दिख रही है। वहीं, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टाइटन, आईटीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 61.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 275.01 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 84,391.27 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 81.65 अंक यानी 0.32 फीसदी गिरकर 25,758 अंक पर बंद हुआ था।



