New Delhi : डॉलर के मुकाबले 38 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ रुपया

0
13

नई दिल्ली : (New Delhi) डॉलर इंडेक्स की कमजोरी (Despite the dollar index weakening) और घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद इंपोर्ट बिल के दबाव की वजह से रुपये ने आज डॉलर समेत ज्यादातर प्रमुख मुद्राओं की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। इंपोर्ट बिल के दबाव की वजह से मुद्रा बाजार में बने नकारात्मक माहौल के कारण रुपया आज डॉलर की तुलना में कमजोर होकर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 38 पैसे फिसल कर 88.24 (अनंतिम) (The Indian currency slipped 38 paise to close at 88.24) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय मुद्रा 87.86 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मामूली गिरावट के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank foreign exchange market) में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले सिर्फ1 पैसे की कमजोरी के साथ 87.87 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद कच्चे तेल की कीमत में तेजी आने की आशंका और इंपोर्ट बिल के दबाव की वजह से डॉलर की तुलना में रुपया 88.31 के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि, आज का कारोबार खत्म होने के कुछ पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट की वजह से रुपये की स्थिति में भी सुधार हुआ।

पूरे दिन चली उठापटक के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 38 पैसे की गिरावट के साथ 88.24 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर के साथ ही ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी कमजोर प्रदर्शन किया। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 73.30 पैसे की कमजोरी के साथ 117.76 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 68.38 पैसे की गिरावट के साथ 102.69 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।