नई दिल्ली : (New Delhi) अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बनी (uncertainty over the trade deal with the US) अनिश्चितता और डॉलर की मांग में तेजी आने के कारण आज रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में गिरावट के साथ बंद हुआ। मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 12 पैसे (Indian currency slipped 12 paise against the dollar) फिसल कर 85.94 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय मुद्रा 85.82 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी। रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ ही की थी।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank foreign exchange market) में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की कमजोरी के साथ 85.98 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान कुछ समय के लिए डॉलर की मांग बढ़ने पर रुपया 23 पैसे की कमजोरी के साथ 86.05 के स्तर तक गिर गया था, लेकिन इसके बाद डॉलर की आवक बढ़ने पर रुपया निचले स्तर से 32 पैसे की रिकवरी करके 85.73 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण बढ़ी डॉलर की मांग के कारण रुपया गिरकर 85.94 के स्तर पर बंद हुआ।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि डॉलर इंडेक्स की मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारतीय शेयर बाजार से अपने पैसे की निकासी के साथ ही अमेरिकी टैरिफ की अनिश्चितता को लेकर कारोबारियों के बीच बनी बेचैनी ने भी भारतीय मुद्रा को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाई। कैपेक्स गोल्ड एंड इंवेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता के अनुसार अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुमान से अधिक रहने के कारण डॉलर को सपोर्ट मिला है। इसका असर आज मुद्रा बाजार में डॉलर की कीमत में तेजी के रूप में नजर आया।
भारतीय मुद्रा रुपये ने डॉलर के मुकाबले आज कमजोरी जरूर दिखाई, लेकिन ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले रुपया आज मजबूत बना रहा। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 32 पैसे की मजबूती के साथ 115.13 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 45 पैसे की मजबूती के साथ 99.82 के स्तर पर पहुंचने में सफल रहा।