New Delhi : रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गवर्नर राजेश्‍वर राव को मिला एक साल का सेवा विस्‍तार

0
255

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। यह आदेश 9 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगा।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को 4 अक्‍टूबर को जारी सरकारी आदेश के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 9 अक्टूबर, 2024 से एक साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक राजेश्‍वर राव को फिर से आरबीआई के डिप्‍टी गवर्नर के पद पर नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है। राव को अक्टूबर, 2020 में तीन साल की अवधि के लिए रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था।

कोचीन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र स्नातक और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्राप्त राजेश्‍वर राव 1984 में रिजर्व बैंक में शामिल हुए थे। राव को नवंबर, 2016 में आरबीआई के कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया था।