spot_img
HomeDelhiNew Delhi : राजस्थानी कथा नाटक 'हुंकारो' ने 'मेटा थिएटर अवार्ड्स' में...

New Delhi : राजस्थानी कथा नाटक ‘हुंकारो’ ने ‘मेटा थिएटर अवार्ड्स’ में सात पुरस्कार जीते

नयी दिल्ली : ‘महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स’ (मेटा) 2023 के 18वें संस्करण में राजस्थानी कथा नाटक “हुंकारो” ने 13 श्रेणियों में सात पुरस्कार जीते।

मोहित टकलकर द्वारा निर्देशित और जयपुर स्थित उजागर ड्रामाटिक एसोसिएशन द्वारा निर्मित, “हुंकारो” ने सात श्रेणियों में पुरस्कार जीते। इसमें लाइट डिजाइन (विक्रांत ठाकर), कॉस्ट्यूम डिजाइन (देविका काले), कलाकारों की टुकड़ी, मूल पटकथा (चिराग खंडेलवाल और अरविंद चरण), सर्वश्रेष्ठ मंच डिजाइन और निर्देशन (मोहित टकलकर) और निर्माण शामिल है।

‘हुंकारो’ तीन कहानियों पर आधारित नाटक है, जिसमें उम्मीद की ताकत के बारे में बताया गया है कि कैसे बिना उम्मीद के जीना संभव नहीं है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर