New Delhi : रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने जीता सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब

0
15

नई दिल्ली : (New Delhi) शिवाजी स्टेडियम में खेले गए 5वें हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 (5th Hockey India Senior Women’s Inter-Departmental National Championship 2025) का खिताब रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने अपने नाम कर लिया है। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में रेलवे ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड को 5-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं, कांस्य पदक मुकाबले में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority of India) ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस को 4-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

फाइनल मैच में रेलवे की ओर से नवनीत कौर (9’, 21’, 54’) ने शानदार हैट्रिक लगाई। सलिमा टेटे (39’) और संगीता कुमारी (52’) ने भी एक-एक गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इंडियन ऑयल की ओर से ज्योति (60’) ने अंतिम मिनट में एकमात्र गोल किया और टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

कांस्य पदक के मुकाबले में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority of India) ने दमदार प्रदर्शन किया। वरित्का रावत (16’, 46’) ने दो गोल दागे, जबकि कप्तान ऐश्वर्या चव्हाण (39’) और प्रिनी कांदीर (41’) ने एक-एक गोल किया। सीबीडीटी की ओर से वैश्नवी विठ्ठल फाल्के (44’) ने एकमात्र गोल कर स्कोरबोर्ड पर नाम दर्ज कराया।