New Delhi : राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने दिल्ली की पेंट फैक्टरी में 11 मजदूरों की मौत पर दुख जताया

0
125

नई दिल्ली : (New Delhi) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (President Draupadi Murmu and Vice President Jagdeep Dhankhar) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर में एक पेंट फैक्टरी में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत पर दुख जताया है।राष्ट्रपति ने शुक्रवार को घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट में कहा कि दिल्ली के अलीपुर में एक फैक्टरी में आग लगने से अनेक लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

उपराष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली के अलीपुर में एक फैक्टरी में आग लगने की दुखद घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस कठिन समय में उन्हें शक्ति और सांत्वना मिले। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी को अलीपुर में स्थित एक पेंट की फैक्टरी में भयंकर आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद 11 मजदूरों की मौत हो गई।