New Delhi : ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख

0
16

नई दिल्ली : (New Delhi) ग्लोबल मार्केट (Global markets) से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए थे। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स (Dow Jones futures) भी आज फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान आमतौर पर तेजी का माहौल बना रहा। इसी तरह एशियाई बाजार में आज मजबूती का रुख बना हुआ है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट (Wall Street) के सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,791.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 263.07 अंक यानी 1.15 प्रतिशत उछल कर 23,204.87 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 286.24 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की छलांग लगा कर 47,493.36 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार मजबूती के साथ कारोबार होता रहा। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मुनाफा वसूली के कारण यूरोपीय बाजार मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स (FTSE index) 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,645.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स ने 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,239.89 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, सीएसी इंडेक्स 0.15 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 8,225.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजार में से 8 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। एशियाई बाजार में इकलौता जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स (Jakarta Composite Index) 253.68 अंक यानी 3.07 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 8,018.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 188 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ 26,032.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,443.56 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। कोस्पी इंडेक्स (Kospi Index) ने आज जोरदार छलांग लगाई है। ये सूचकांक फिलहाल 2.22 प्रतिशत उछल कर 4,029.09 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

इसी तरह निक्केई इंडेक्स 1,089.35 अंक यानी 2.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 50,389 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स (Taiwan Weighted Index) 574.36 अंक यानी 2.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,106.62 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,329.61 अंक के स्तर पर, हैंग सेंग इंडेक्स 267.85 अंक यानी 1.02 प्रतिशत उछल कर 26,428 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स (Shanghai Composite Index) 1.01 प्रतिशत की छलांग लगा कर 3,990.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।