New Delhi: फिजिक्स वाला को आईबीपीएस रिजल्ट में बड़ी सफलता मिली, 1000 से भी अधिक विद्यार्थी पास

0
94

नई दिल्ली:(New Delhi) देश अग्रणी शैक्षणिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला (PW) को आईबीपीएस परिणाम (IBPS Result)सफलता हासिल हुई है। इस परीक्षा में 1000 से भी अधिक विद्यार्थी पास हुए। ऑनलाइन फिजिक्स वाला के सीईओ अतुल कुमार ने विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के अनुसार, इस परीक्षा अमित कुमार मंडल ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए। बैंकिंग क्षेत्र में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा अहम होती है। मंडल को पंजाब नेशनल बैंक में सबसे ज्यादा वेतन पर लिया गया है। जयदीप नरेंद्र सिंह नेगी और आकाश कुमार शर्मा को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नियुक्ति मिली है। रितिक दास और आफताब भी पंजाब नेशनल बैंक को ज्वॉइन करेंगे। विवेक कुमार द्विवेदी को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नियुक्ति मिली है।

अतुल कुमार का कहना है, “यह उपलब्धि हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, हमारी फैकल्टी के समर्पण और सीखने के लिए हमारी इनोवेटिव अप्रोच के कारण संभव हो सकी है। हम नए शैक्षिक बेंचमार्क स्थापित करने और अपने छात्रों को बैंकिंग क्षेत्र में सफल करियर बनाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”