New Delhi : पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद सरस्वती को एक और आरोप में एक दिन की हिरासत में भेजा

0
14

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Delhi’s Patiala House Court) ने निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने में आरोपित चैतन्यानंद सरस्वती (Chaitanyananda Saraswati) को फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने के इस नये मामले में एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। चैतन्यानंद सरस्वती छात्राओं से अश्लील हरकत करने के मामले में पहले ही न्यायिक हिरासत में था।

दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद सरस्वती पर पहले से दर्ज मामले के अलावा फर्जी राजनयिक नंबर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस हिरासत की मांग की जिसके बाद कोर्ट ने चैतन्यानंद सरस्वती को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में कोर्ट ने 29 नवंबर को तीन सह-आरोपितों को जमानत दे दी थी। इस मामले में 27 नवंबर को कोर्ट ने चार आरोपितों के खिलाफ दायर दिल्ली पुलिस के चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। दिल्ली पुलिस ने 1077 पेजों की चार्जशीट दाखिल किया है जिसमें 43 गवाह बनाए गए हैं।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसे इस मामले की जांच के दौरान कई डिजिटल सबूत मिले हैं। दिल्ली पुलिस को चैतन्यानंद सरस्वती के मोबाइल फोन से एक व्हाट्सएप ग्रुप के चैट रिकॉर्ड मिले हैं जिसमें वे छात्राओं की तस्वीरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने उनके कमरे से एक सेक्स टॉय और पांच पोर्न सीडी भी बरामद की है। दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), धारा 79, धारा 351(2) और धारा 232 के तहत मामला दर्ज (case under sections 75(2), 79, 351(2), and 232 of the Indian Penal Code) किया है।

चैतन्यानंद सरस्वती को आगरा के गिरफ्तार किया गया था। चैतन्यानंद सरस्वती पर आरोप है कि वो आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की थी। कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस चैतन्यानंद सरस्वती के पास था ताकि वो छात्राओं पर नजर रख सके। उसने सुरक्षा के नाम पर सीसीटीवी जानबूझकर वाशरुम के पास इंस्टॉल करवाया था।

सरस्वती पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने के अलावा वित्तीय फर्जीवाड़ा करने का भी आरोप है। आरोप है कि सरस्वती ने संबंधित संस्थान की संपत्तियों को निजी कंपनियों पर किराये पर दे रखा था। वो संस्थान की संपत्तियों से महंगी गाड़ियां खरीदता था। उसके कब्जे से पुलिस ने एक बीएमडब्ल्यू कार जब्त की थी। वो महंगी गाड़ियों में लड़कियों को लेकर जाता था और उनके साथ अश्लील हरकत करता था।