spot_img
HomelatestNew Delhi : स्वतंत्रता दिवस पर 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली...

New Delhi : स्वतंत्रता दिवस पर 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग पर रोक रहेगी

नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर 12 से 15 अगस्त तक पार्सल बुकिंग पर रोक रहेगी।

उत्तर रेलवे ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, 12, 13, 14 और 15 अगस्त को दिल्ली क्षेत्र के नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर सभी प्रकार के पार्सल लेन-देन (लीज सहित) पर प्रतिबंध लगाया जाता है।

रेलवे के अनुसार, पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेज व पैकिंग से मुक्त रहेंगे। इस वर्ष विशेष व्यवस्था के मद्देनजर, उक्त सभी स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर, एजीसी और वीपीएस सहित आवक और जावक दोनों तरह के यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है।

व्यक्तिगत सामान को केवल यात्री कोच में ही ले जाने की अनुमति दी जा सकती है और पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग सभी वाणिज्यिक औपचारिकताओं का पालन करने के बाद ही की जा सकेगी।

रेलवे ने कहा है कि यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों जिनमें नई दिल्ली, दिल्ली जं. हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला शामिल हैं। इन स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों के पट्टे पर दिए गए एसएलआर, एजीसी और वीपीएस पर लागू है और अन्य मंडलों व जोनों से चलने वाली और लोडिंग व अनलोडिंग के लिए दिल्ली क्षेत्र में रुकने वाली ट्रेनों के लिए भी लागू है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर