
नई दिल्ली : (New Delhi) 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (77th Republic Day, Vice President CP Radhakrishnan, Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, and Congress President Mallikarjun Kharge) सहित देश के तमाम नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। सभी नेताओं ने संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रीय एकता और विकसित भारत के संकल्प को दोहराया।
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (Vice President CP Radhakrishnan) ने देशवासियों और प्रवासी भारतीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे शाश्वत आदर्शों पर आधारित भारतीय गणराज्य की जीवंतता का उत्सव है। यह दिन संविधान निर्माताओं की दूरदृष्टि को नमन करने के साथ नागरिकों के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की पुनः पुष्टि का अवसर भी है। उपराष्ट्रपति ने संस्थाओं की मजबूती, जनता की दृढ़ता और विकसित भारत 2047 की दिशा में सामूहिक संकल्प को देश की उपलब्धियों का आधार बताया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गणतंत्र दिवस को स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का सशक्त प्रतीक बताते हुए कहा कि यह पर्व राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की नई ऊर्जा देता है। उन्होंने एक संस्कृत श्लोक के माध्यम से एकता और स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित किया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन किया और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों को और सशक्त बनाते हुए विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया।
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल (Union Minister for Housing and Urban Affairs Manohar La)ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने संविधान के मूल्यों की रक्षा करते हुए सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि समय की मांग है कि देश संविधान के सिद्धांतों और उसकी भावना की रक्षा में मजबूती से खड़ा हो। उन्होंने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे को संस्थापकों द्वारा दिए गए स्थायी मूल्य बताते हुए संविधान की रक्षा के लिए हर जरूरी बलिदान को तैयार रहने की बात कही।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of the Opposition in the Lok Sabha, Rahul Gandhi) ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान हर भारतीय का सबसे बड़ा हथियार और अधिकारों का सुरक्षा-कवच है। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा ही भारतीय गणतंत्र की रक्षा है और यही स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने 77वें गणतंत्र दिवस पर लखनऊ स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया और भारत माता के ज्ञात-अज्ञात सपूतों, क्रांतिकारियों और बलिदानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस महान संविधान के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गणतंत्र को जन-जन के कल्याण का मंत्र बताते हुए नई दिल्ली स्थित आवास पर तिरंगा फहराया और विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प दोहराया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने इसे स्वतंत्र भारत के इतिहास का अनूठा गणतंत्र दिवस बताते हुए कहा कि 26 तारीख और 26वां वर्ष इस दिन को विशेष बनाते हैं। उन्होंने जनतंत्र और उसके आधार संविधान की रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने कहा कि संविधान 140 करोड़ भारतीयों का रक्षाकवच है, जो स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुत्व की गारंटी देता है। संविधान की रक्षा के लिए उनका संकल्प चट्टान की तरह मजबूत है।


