नई दिल्ली : (New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन (On the 75th birthday of Prime Minister Narendra Modi) पर भाजपा युवा मोर्चा 21 सितंबर को सुबह 7 बजे ‘नमो युवा रन’ का (‘NaMo Yuva Run’)आयोजन करेगा। देशभर के 75 स्थानों पर 10 लाख युवा इस रन में शामिल होंगे। सांसद तेजस्वी सूर्या ने पीएम मोदी को सबसे बड़ा फिटनेस आइकन बताया। अभिनेता और फिटनेस मॉडल मिलिंद सोमन को इस कार्यक्रम का एंबेसडर बनाया गया है।
सांसद तेजस्वी सूर्या और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया (MP Tejasvi Surya and Union Minister Mansukh Mandaviya)ने रविवार को भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में संयुक्त रूप से इस अभियान की घोषणा की। इस अवसर पर अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन को ‘नमो युवा रन’ का एंबेसडर घोषित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर तेजस्वी सूर्या और मिलिंद सोमन ने ‘पुश-अप चैलेंज’ में भी भाग लिया।
मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में कर भार लगातार घटा है और बजट लगातार बढ़ा है। जनता पर बोझ कम हुआ और अधिक लोगों ने कर भुगतान में भागीदारी की। उन्होंने बताया कि आज देश का बजट 51 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। उन्होंने स्वदेशी से जुड़ने और इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘नमो युवा रन’ में शामिल होने का आह्वान किया।
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि युवा शक्ति के माध्यम से यह अभियान जनजागरण का कार्य करेगा। देशभर के युवाओं को नए भारत के निर्माण में सहभागी बनने का अवसर मिलेगा।