नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला (Electric two-wheeler manufacturer Ol) इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर शुक्रवार को अपने निर्गम मूल्य 76 रुपये से सपाट शुरुआत की और बाद में 20 फीसदी की उछाल प्राप्त की। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर अपने इश्यू प्राइस से 0.01 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 75.99 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है। हालांकि, कारोबार के दौरान यह 20 फीसदी उछलकर 91.18 रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए 6 अगस्त तक खुला हुआ था। कंपनी आईपीओ के जरिए 6,145.56 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 5,500 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर जारी कर रही है, जबकि कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 645.56 करोड़ के 84,941,997 शेयर बेच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में ओला इलेक्ट्रिक ईवी और ईवी कंपोनेंट के लिए वर्टिकली इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज का निर्माण करने वाली एक प्योर ईवी कंपनी है। भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली इस कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) शुरुआती कारोबार में 36,742.21 करोड़ रुपये था।