NEW DELHI : नेक्सस ने आईपीओ के जरिए 50 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए

0
276
NEW DELHI : Nexus files documents with SEBI to raise $500 million through IPO

नयी दिल्ली: (NEW DELHI) वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन प्रायोजित नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने भारत का पहला खुदरा रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी) सार्वजनिक निर्गम पेश करने और करीब 50 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के पास 14 प्रमुख शहरों में 17 शॉपिंग मॉल का पोर्टफोलियो है, जो लगभग एक करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र में हैं और जिसका मूल्य लगभग तीन अरब डॉलर है।सूत्रों के अनुसार, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने बृहस्पतिवार को सेबी के पास मसौदा दस्तावेज जमा कराये हैं। यह 2023 कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में देश के पहले खुदरा आरईआईटी सार्वजनिक निर्गम के साथ पूंजी बाजार में प्रवेश करना चाहता है।उन्होंने कहा कि नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट-आरईआईटी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का आकार करीब 50 करोड़ डॉलर होगा।