
नयी दिल्ली: (New Delhi) वैदेही चौधरी को लगातार अच्छे फॉर्म के कारण आगामी एशिया ओशियाना ग्रुप एक मुकाबले के लिये भारत की बिली जीन किंग कप टेनिस टीम में चुना गया जबकि अनुभवी अंकिता रैना और करमन कौर थांडी भी टीम में हैं ।चौधरी ने हाल ही में गुरूग्राम में दूसरा आईटीएफ महिला एकल खिताब जीता था जिसमें उन्होंने हमवतन संदीप्ति सिंह को हराया ।पांच खिलाड़ियों की टीम में सहा यमलापल्ली भी हैं जबकि रूतुजा भोसले भी टीम में अपनी जगह बनाये रखने में कामयाब रही हैं । रिया भाटिया को नंदन बल की अगुवाई वाली चयन समिति ने टीम में नहीं चुना ।
ये मुकाबले 10 अप्रैल से ताशकंद में खेले जायेंगे ।बल ने कहा ,‘‘ हम युवाओं को उनक अच्छे प्रदर्शन का ईनाम देना चाहते थे । वैदेही और सहजा ने अच्छा प्रदर्शन किया है । वैदेही ने तो अंकिता को भी हराया है । ’’एआईटीए ने विशाल उप्पल की जगह शालिनी ठाकुर चावला को कप्तान बनाया है जो पिछले मुकाबले में कोच थी । राधिका कानितकर नयी कोच होंगी जबकि अजीता गोयल फिजियो होंगी ।