Friday, December 1, 2023
HomeentertainmentNew Delhi : New Delhi: 54th IFFI started with British film 'Catching...

New Delhi : New Delhi: 54th IFFI started with British film ‘Catching Dust’

सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने कलाकारों और क्रू को सम्मानित किया

नई दिल्ली : गोवा में 54वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI ) का सोमवार को भव्य शुभारंभ हो गया। इस फिल्म महोत्सव की शुरुआत ब्रिटिश फिल्म कैंचिंग डस्ट से हुई। स्टुअर्ट गैट की निर्देशित इस फिल्म में एरिन मोरियार्टी, जय कर्टनी, दीना शिहाबी, रयान कोर, जोस अल्टिट, गैरी फैनिन और ओल्वेन फॉरे सहित कई कलाकार हैं। निर्देशक स्टुअर्ट गैट मिश्रित एशियाई विरासत के एक पुरस्कार विजेता ब्रिटिश फिल्म निर्माता हैं, जिनकी कहानियां अक्सर सामयिक सामाजिक विषयों से प्रभावित होती हैं।

उल्लेखनीय है कि 54वें आईएफएफआई के ‘अंतरराष्ट्रीय खंड’ में 198 फिल्में होंगी, जो 53वें आईएफएफआई से 18 अधिक हैं। इसमें 13 विश्व प्रीमियर, 18 अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर, 62 एशिया प्रीमियर और 89 भारत प्रीमियर होंगे। इस वर्ष आईएफएफआई को 105 देशों से रिकॉर्ड संख्या में 2926 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3 गुना अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियां हैं। ‘भारतीय पैनोरमा’ खंड में भारत की 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। फीचर खंड में ओपनिंग फिल्म मलयालम फिल्म “अट्टम” है, और गैर-फीचर खंड में ओपनिंग फिल्म मणिपुर की “एंड्रो ड्रीम्स” है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर