नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज नॉर्थ इलाके में एक कैब चालक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। कैब चालक के उधार दिए रुपये वापस मांगने पर दोस्त ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और आरोपित कैब चालक की कार लेकर फरार हो गया था।
पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच करते हुए आरोपित को मृतक कैब चालक की कार, वॉलेट, क्रेडिट व डेबिट कार्ड और वारदात के वक्त पहने कपड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान पंजाब के रूपनगर निवासी मनदीप सिंह के रूप में हुई। वहीं, मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है।
जांच में पता चला कि ये लोग चंडीगढ़ से किसी सवारी को लेकर दिल्ली आए थे। इसके बाद यहां होटल में रुके थे। पूछताछ में आरोपित मनदीप ने बताया कि उसे मृतक के 50 हजार रुपये देने थे। वारदात वाली रात में रोहित ने उससे रुपये वापस मांगे तो इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया और उसने गला घोंटकर दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद उसका वॉलेट व कार अपने साथ ले गया।
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गुरुवार को वसंत कुंज नॉर्थ थाने में महिपालपुर स्थित भारत स्टे होटल के कमरा नंबर 307 के बाथरूम में शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच के बाद केस दर्ज किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इस बीच पुलिस को पता चला कि आरोपित करोल बाग के पास है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया।