spot_img
Homecrime newsShimla : सेकंड हैंड कार खरीदने वाले व्यक्ति से 1.15 लाख की...

Shimla : सेकंड हैंड कार खरीदने वाले व्यक्ति से 1.15 लाख की ठगी

शिमला : राजधानी शिमला के एक व्यक्ति को सेकेंड हैंड कार ख़रीदना मंहगा पड़ गया। सेकंड हैंड कार दिलाने वाला शख़्स उसे 1.15 लाख की चपत लगा गया। ठगी के शिकार व्यक्ति की शिकायत पर बालूगंज थाना में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। पीड़ित व्यक्ति विधानसभा का कर्मचारी बताया गया है।

अपनी शिकायत में पीड़ित ने कहा कि जब वह सेकेंड हैंड कार की तलाश कर रहा था, तो उसकी मुलाकात ऐसे व्यक्ति से हुई, जिसने दावा किया कि वह उसे सेकंड हैंड कार उपलब्ध करवा देगा। सेकंड हैंड कार की कीमत 1.15 लाख रुपये तय हुई। पीड़ित ने यह रकम ऑनलाइन आरोपित के खाते में ट्रांसफर करवाई। पीड़ित के मुताबिक आरोपी द्वारा उसे ऐसी कार थमा दी गई, जिसके दस्तावेज ही नहीं थे। उसने इस कार को आरोपी को वापिस दे दिया और उसके घर पर जाकर कार खड़ी कर दी। पीड़ित ने जब आरोपी से उसे दी गई रकम को लौटाने को कहा, तो उसने साफ इनकार कर दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभी तक अभियक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर