नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई खरीद-बिक्री के कारण बीएसई की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में 1.94 लाख करोड़ रुपये से अधिक की उछाल दर्ज की गई। इनमें सबसे अधिक फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) (TCS) रही। दूसरी ओर टॉप 10 कंपनियों में से 2 कंपनियों के मार्केट कैप में 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आ गई।
पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) (SBI), बजाज फाइनेंस और इंफोसिस के मार्केट कैप में 1,94,148.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) (LIC) के मार्केट कैप में 8,220.25 करोड़ रुपये की कमी हो गई। 6 से 10 अक्टूबर के बीच हुए कारोबार के दौरान टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) (TCS) का मार्केट कैप 45,678.35 करोड़ रुपये बढ़ कर 10,95,701.62 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 28,125.29 करोड़ रुपये उछल कर 6,29,080.22 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 25,135.62 करोड़ रुपये बढ़ कर 15,07,025.19 करोड़ रुपये के स्तर पर, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 25,089.27 करोड़ रुपये बढ़कर 11,05,980.35 करोड़ रुपये के स्तर पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 25,035.08 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 18,70,120.06 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।
इसी तरह बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 21,187.56 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,36,995.74 करोड़ रुपये के स्तर पर, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) (SBI) का मार्केट कैप 12,645.94 करोड़ रुपये बढ़ कर 8,12,986.64 करोड़ रुपये के स्तर पर और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 11,251.62 करोड़ रुपये उछल कर 9,86,367.47 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) (LIC) का मार्केट कैप 4,648.88 करोड़ रुपये घट कर 5,67,858.29 करोड़ रुपये रह गया। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 3,571.37 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,94,235.13 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 18,70,120.06 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक (कुल मार्केट कैप 15,07,025.19 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 11,05,980.35 करोड़ रुपये), टीसीएस (कुल मार्केट कैप 10,95,701.62 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (कुल मार्केट कैप 9,86,367.47 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट कैप 8,12,986.64 करोड़ रुपये), बजाज फाइनेंस (कुल मार्केट कैप 6,36,995.74 करोड़ रुपये) इंफोसिस (कुल मार्केट कैप 6,29,080.22 करोड़ रुपये), हिंदुस्तान यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 5,94,235.13 करोड़ रुपये) और भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) (LIC) (कुल मार्केट कैप 5,67,858.29 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से दसवें स्थान पर बने रहे।