नई दिल्ली : (New Delhi) माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल (Makhanlal Chaturvedi National Journalism University Bhopal) में काम करने वाले मनोज पटेल (Manoj Patel) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘परिवर्तन : (documentary film ‘Parivartan: Gaon Ki Kahani, Cinema Ki Jubani’) गांव की कहानी, सिनेमा की जुबानी’ को देशभर में पहला पुरस्कार मिला है। यह सम्मान उन्हें हैदराबाद में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत हुए 6वें राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में मिला, जिसे राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान ने आयोजित किया था।
इस बार फेस्टिवल का विषय था- पारिवारिक जीवन, समाज और आर्थिक व्यवस्था। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने गांव और समाज से जुड़ी कहानियों पर फिल्में भेजी थीं। पटेल की फिल्म को ‘समाज’ कैटेगरी में पहला पुरस्कार मिला।
इस फिल्म में उन्होंने गांवों में आए सामाजिक और आर्थिक बदलावों के साथ-साथ फिल्मों में गांव की बदलती तस्वीर को भी बहुत अच्छे तरीके से दिखाया है। फिल्म का निर्देशन और एडिटिंग मनोज पटेल ने खुद (directed and edited by Manoj Patel) किया है। इसकी कहानी केशव पटेल ने लिखी है और आवाज संदीप शर्मा ने दी है। पटेल ने कहा कि इस सम्मान से उन्हें और उनकी टीम को बहुत खुशी मिली है और इससे गांव और सिनेमा पर काम करने वाले लोगों को नई प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब और लोग भी गांवों पर फिल्म बनाने के लिए आगे आएंगे।
इससे पहले भी उनकी फिल्में ‘बाचा : द राइजिंग विलेज’ और ‘गो-वर’ (The Rising Village’ and ‘Go-Var’)को भी पुरस्कार मिल चुके हैं। पटेल ने अपना शोध कार्य भी सिनेमा पर ी किया है।