spot_img
HomeINTERNATIONALNew Delhi : लोक सभा अध्यक्ष रूस में आयोजित ब्रिक्स संसदीय मंच...

New Delhi : लोक सभा अध्यक्ष रूस में आयोजित ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का करेंगे नेतृत्व

नई दिल्ली : लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला 11-12 जुलाई को सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में आयोजित किए जा रहे दसवें ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे।
इस शिष्टमंडल में राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश; राज्य सभा सदस्य शंभू शरण पटेल; लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह; राज्य सभा के महासचिव पी.सी. मोदी शामिल हैं। लोक सभा सचिवालय में संयुक्त सचिव अंजनी कुमार शिष्टमंडल के सचिव हैं।
दसवें ब्रिक्स संसदीय मंच का मुख्य विषय ‘समान वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करने में संसदों की भूमिका’ है। ब्रिक्स देशों और आमंत्रित देशों अर्थात् अजरबैजान, आर्मिनिया, बेलारूस, कजाखस्तान, किर्गिज गणराज्य, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के अध्यक्ष, संसद सदस्य और अंतर-संसदीय संघ की अध्यक्ष, महामहिम सु तुलिया एक्सन, ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठकों में भाग लेंगे।
लोक सभा अध्यक्ष पूर्ण अधिवेशन के दौरान दो उप-विषयों ‘ब्रिक्स संसदीय आयाम: अंतर-संसदीय सहयोग को मजबूत करने की संभावनाएं’ और ‘बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के विखंडन का सामना करने और वैश्विक संकटों के परिणामों से संबंधित खतरों पर काबू पाने में संसदों की भूमिका’ पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
राज्य सभा के उपसभापति पूर्ण अधिवेशन के दौरान दो उप-विषयों ‘अंतरराष्ट्रीय संबंधों की प्रणाली की कार्यकुशलता बढ़ाने और इसका लोकतंत्रीकरण सुनिश्चित करने में संसदों की भूमिका’ तथा ‘मानवीय और सांस्कृतिक क्षेत्रों में अंतर-संसदीय सहयोग’ पर फोरम को संबोधित करेंगे। शिखर सम्मेलन के समापन पर एक संयुक्त वक्तव्य पारित किया जाएगा।
इस सम्मेलन के दौरान लोक सभा अध्यक्ष अन्य संसदों के पीठासीन अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
लोक सभा अध्यक्ष इस यात्रा के दौरान मास्को, रूस में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात भी करेंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर