spot_img
HomelatestNew Delhi : दिल्ली में वाहनों पर कलर कोडेड स्टीकर व एचएसआरपी...

New Delhi : दिल्ली में वाहनों पर कलर कोडेड स्टीकर व एचएसआरपी लगवाने का आखिरी मौका

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से दिल्ली में पंजीकृत पुराने वाहनों पर कलर कोडेड स्टिकर और उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) का लगवाने का अंतिम मौका दिया गया है। लोग ऑनलाइन घर बैठे उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि इस मौके के बाद भी कोई वाहन स्वामी वाहन पर एचएसआरपी या कलर कोडेड स्टिकर नहीं लगता है तो वाहन के पकड़े जाने पर काईवाई की जाएगी।

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में पंजीकृत नए और पुराने वाहनों पर तीसरे पंजीकरण चिह्न कलर कोडेड स्टिकर लगाना अनिवार्य होगा। यह स्टीकर थ्री व्हीलर और कार पर लगता है, जिससे पता चलता है कि वाहन डीजल, पेट्रोल या सीएनसी में से किस ईंधन से चल रहा है। इसके साथ ही उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट एचएसआरपी लगवाना भी अनिवार्य है।

दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से कहा गया है कि सभी वाहन मालिकों को यह अंतिम अवसर दिया जाता है कि वे अपने वाहनों पर एचएसआरपी और तीसरे पंजीकरण चिह्न (कलर कोडेड स्टिकर) लगवाएं, जो अपने वाहनों पर एचएसआरपी और तीसरे पंजीकरण चिह्न (कलर कोडेड स्टिकर) नहीं लगवाएंगे। वे मोटर वाहन अधिनियम 1988 और सीएमवी नियमों 1989 के अधीन अभियोजन के काबिल होंगे। पुलिस या परिवहन विभाग द्वारा पकड़े जाने पर काईवाई की जाएगी।

इसके अलावा ऑन-लाइन बुकिंग की सुविधा भी है। घर पर नंबर प्लेट फिट कराने की सुविधा भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सोसाइटी की वेबसाइट www.siam.in पर उपलब्ध है। यह http://transport.delhi.gov.in पर भी उपलब्ध है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर