New Delhi : अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने पर खरगे ने सरकार से पूछे सवाल

0
16

नई दिल्ली : (New Delhi) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की तरफ से भारतीय उत्पादों पर 25 फीसदी तक अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि भारत का राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है और जो भी देश हमारी रणनीतिक स्वायत्तता को मनमाने ढंग से दंडित करता है, वह भारत की मजबूती को नहीं समझता। सातवें बेड़े की धमकियों से लेकर परमाणु परीक्षणों के प्रतिबंधों तक, हमने अमेरिका के साथ अपने संबंधों को आत्मसम्मान और गरिमा के साथ निभाया है। खरगे ने आरोप लगाया कि अमेरिका की धमकियों की वजह से मोदी सरकार की कूटनीति (Modi government’s diplomacy) लड़खड़ा रही है।

खरगे ने कहा कि ट्रंप के ‘पारस्परिक टैरिफ’ (‘reciprocal tariff’) योजना की जानकारी होने के बावजूद भारत सरकार ने केंद्रीय बजट में एमएसएमई, कृषि, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, रत्न एवं आभूषण, दवा, जैविक उत्पाद, पेट्रोलियम और वस्त्र जैसे क्षेत्रों को राहत देने की कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत का अमेरिका को निर्यात 2024 में लगभग 7.51 लाख करोड़ रुपये रहा, ऐसे में 50 फीसदी टैरिफ लागू होने से करीब 3.75 लाख करोड़ रुपये का सीधा आर्थिक बोझ देश पर पड़ेगा, जिसका सबसे ज्यादा असर छोटे उद्योगों और किसानों पर होगा।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। यह टैरिफ रूस से तेल खरीदने पर बतौर जुर्माना लगाया गया है। इस टैरिफ से छूट प्राप्त वस्तुओं को छोड़ कर कुल टैरिफ 50 फीसदी हो जाएगा। ट्रंप का यह अतिरिक्त टैरिफ 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से लागू हो जाएगा।