New Delhi : कर्नाटक टीम में वापसी को तैयार करुण नायर

0
36

नई दिल्ली : (New Delhi) भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर मौजूद करुण नायर (Karun Nair) एक बार फिर कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने को तैयार हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, नायर ने तीन सीजन बाद कर्नाटक में वापसी का फैसला लिया है। पिछले दो सीजन में वह विदर्भ के लिए खेले थे और अब उन्हें विदर्भ क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Objection Certificate) (NOC) भी मिल चुका है।

नायर की यह वापसी ऐसे समय में हो रही है जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म को साबित किया है। उन्होंने विदर्भ की रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Vidarbha’s Ranji Trophy 2024-25) खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। नायर ने पूरे सीजन में 16 पारियों में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं। फाइनल में केरल के खिलाफ उन्होंने जीत दिलाने वाला शतक जड़ा था।

इसके अलावा, विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में उनका प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में उन्होंने कप्तानी करते हुए विदर्भ को उपविजेता बनाया और खुद आठ पारियों में 779 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने लगातार पांच शतक ठोके और 124.01 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन (542) बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन फीका रहा है। इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वे अपनी लय बरकरार नहीं रख सके। तीन टेस्ट मैचों में उनके स्कोर 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रहे हैं।

करुण नायर की वापसी के साथ कर्नाटक टीम (Karnataka team) के चयनकर्ताओं के सामने बड़ी चुनौती होगी। बीते सीजन में आर. स्मरण, केएल श्रीजित और केवी अनीश (R. Smran, KL Sreejith and KV Aneesh) जैसे युवा बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। स्मरण ने रणजी ट्रॉफी में 10 पारियों में 516 रन बनाकर कर्नाटक के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जबकि श्रीजित ने फर्स्ट क्लास डेब्यू में शतक जड़ा।

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के कप्तान बने रहने की उम्मीद है और देवदत्त पडिक्कल भी प्लेइंग इलेवन में एक मजबूत दावेदार होंगे। ऐसे में करुण नायर को टीम में कैसे फिट किया जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।